रक्सौल।( Vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा वाणिज्य दूतावास परिसर में 19वा”ओपन हाउस फॉर कन्सुलर गिरिभांसेज “नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल में रहने वाले पीडित भारतीय नागरिकों का समस्या का समाधान करना था,जिसके तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को इस कार्य क्रम का आयोजन होता है।इस बार कन्सुलर शिकायत कार्यक्रम में दर्जन भर लोगों के समस्या का समाधान किया गया।इसमें नारायणी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड,
आर एम सी फूड एंड मेटल प्राइवेट लिमिटेड(जीतपुर),मिराज होटल,हिमालयन डिस्टीलरी लिमिटेड,,आइडियल एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड( वीरगंज,परसा ) में काम करने वाले भारतीय कामगारों के वाणिज्य दूतावास में रजिस्ट्रेसन और रजिस्ट्रेशन रिनिवल संबधी समस्या को सुना और उसका त्वरित समाधान किया गया।साथ ही नेपाल प्रशासन द्वारा जब्त किए गए एक भारतीय वाहन के बारे में भी सुनवाई की गई।इस बारे में सूचना अधिकारी सह महा वाणिज्य दूतावास के कौंसुल शशि भूषण कुमार ने बताया कि अगला ओपन हाउस कार्यक्रम 30सितंबर 2023को आयोजित होगा ।उन्होंने पर्सा, बारा, रौतहट, सर्लाही, महोत्तरी, धनुषा, मकवानपुर और चितवन जिला में रहने वाले भारतीय नागरिकों को यथाशीघ्र वाणिज्य दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने का अपिल किया।दूतावास ने अन्य कोई कन्सुलर सेवाहरू प्राप्त करने व शिकायत का समाधान के लिए सम्पर्क करने का अपील किया।