रक्सौल।(vor desk)।जल, वायु एवं वृक्षों की रक्षा से ही जीवन की रक्षा की जा सकती है ।उक्त बाते आज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित पर्यावरण रक्षा संकल्प एवं रक्षा बंधन उत्सव में बोलते हुए बिहार राज़्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य एवं प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रो० (डॉ०) अनिल कुमार सिन्हा ने कही । प्रो० सिन्हा आज रेलवे स्टेशन पार्क में वृक्षों की रक्षा हेतु राखी बांधने के क्रम में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण असंतुलन ने पूरे मानव जाति सहित सभी प्रकार के जीवों पर खतरा उत्पन्न कर दिया है। जल और वायु के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके रक्षा हेतु वृक्षों एवं नादियों की रक्षा करना अत्यावश्यक है। समाज के सभी वर्गों को इसके लिए आगे आकर प्रयास करना होगा । प्रो० सिन्हा ने सभी उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलवाया।सबों ने अपने हृदय पर हाथ रखकर संकल्प दुहराया। समारोह का आयोजन सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन और युवा सहयोग दल ने संयुक्त रूप से किया था। समारोह की अध्यक्षता आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन युवा सहयोग दल के अध्यक्ष संतोष छात्रवंशी ने किया ।संचालन आंदोलन के महासचिव प्रो0 मनीष दुबे ने किया ।उक्त अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पार्क स्थित मेडिसिनल प्लांट एवम अन्य पौधों रुद्राक्ष, अर्जुन , आंवला, पीपल सहित सैकड़ो पौधों से अवगत करवाया एवं सबों ने राखी बांधी ।
शिक्षाविद प्रोफेसर चंद्रमा सिंह ने कहा कि सीमांचल कभी कल्पना नहीं किया था कि रक्सौल में टैंकर से पानी का सप्लाई किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में भूजल स्तर नीचे जाने के कारण त्राहि त्राहि मचा हुआ था ।सबको पर्यावरण की रक्षा का प्रण लेना है कि हम उसकी रक्षा हेतु क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन पार्क रक्सौल का गौरव हैं ।उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं ।सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा ने सबों से वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्राण करना चाहिए कि हम प्रत्येक माह एक वृक्ष लगाने का कार्य करेंगे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ,महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरिसवा नदी की रक्षा में हम सभी स्थानीय निवासियों की रक्षा निहित है। उसकी रक्षा हेतु लगातार कार्य करना होगा । नेपाल भी सजग हुआ है, हमें नदी में कूड़ा करकट नहीं फेंकना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह है इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर पर्यावरण की रक्षा के महत्व को समझाना पड़ेगा । समारोह में बड़ी संख्या में युवा एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने वृक्षों को राखी बांधी और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। समारोह में , दुर्गेश साह शिक्षक,चैंबर ऑफ कॉमर्स के नितिन कुमार, राजकुमार गुप्ता, निजामुद्दीन, दिनेश कुमार ,रजनीश प्रियदर्शी,नगर अध्यक्ष समरजीत कुमार ,विकेश कुमार ,नीरज कुशवाहा , आनंद तिवारी, राजन जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुभम सिंह राजपूत, अनुराग कुमार, एम डी मुस्तफा, सिद्धार्थ पांडेय ,अहमद मुस्तफ़ा आलम ,सलमान आलम,आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।