सड़क पर पड़ा रहा शराबी,नही ली आबकारी विभाग वालों ने सुध!
रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित आबकारी थाना के आगे एक व्यक्ति का सड़क पर बेसुध पड़े रहना हैरान करने वाला वाक्या था।मंगलवार की दोपहर से उक्त व्यक्ति यूं ही सड़क पर पड़ा रहा।वाहन आते जाते रहे।न तो आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने सुध ली।न ही आस पास के लोगों ने।यह वाक्या चर्चा का विषय बना रहा।पूरे प्रसंग पर यह गाना सटीक बैठ रहा था कि -“यारों मुझको माफ करना…मैं नशे में हूँ!”
चर्चा रही कि उक्त व्यक्ति नशे में था।और नशे में ही बेहोश हो कर सड़क पर पड़ा रहा।लेकिन,आबकारी वालों ने इस पर न तो कोई कार्रवाई की जहमत उठाई ।न सुध लेने की।
क्या यह व्यक्ति वास्तव में शराबी था।उसने शराब पी थी?…या नहीं।यह तफ़्तीश का विषय था।क्योंकि यह व्यक्ति यदि शराब पी कर सड़क पर लोट पोट था।तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी।इस मायने में आबकारी विभाग की लापरवाही की चर्चा जोरों पर रही।
वैसे उक्त व्यक्ति देर शाम तक रक्सौल-बीरगंज सड़क पर घण्टो लावारिश पड़ा रहा।इस बाबत आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।
इस प्रसंग को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आंखों देखी बताते हुए कहा कि शराबबंदी व नशा बन्दी का सच इस वाकये से सामने आ गया है।एक ओर विभाग का राज्य मुख्यालय नशा के विरुद्ध कार्रवाई को निर्देशित कर रहा हैं।वहीं,शराबी आबकारी थाना के सामने ही लोट पोट हैं।उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )