रक्सौल।(vor desk)। इग्नू द्वारा जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन (पत्रकारिता और जन संचार) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा अब बिना 2 वर्ष के कार्य अनुभव के किया जा सकता है। उक्त जानकारी केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के समन्वयक प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि इस कोर्स को करने के लिए पहले पत्रकारिता क्षेत्र में 2 वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त होना आवश्यक था। पर अब इग्नू के कुलपति ने इस कार्य अनुभव की अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है ।इस कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक होना आवश्यक है। ज्ञातव्य है कि इग्नू में नामांकन जारी है जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा ।इग्नू का निर्णय पत्रकारिता एवं जन संचार में में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए नामांकन इस कोर्स में निशुल्क है।प्रो0 सिन्हा ने आम विद्यार्थियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है।