रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज में नामांकन लेने वाले छात्रों की सुविधा के लिये अस्थाई रूप से एसबीआई का काउंटर चालू किया गया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस पहल का स्वागत किया है।बता दे कि सोमवार को परिषद ने कॉलेज परिसर एक ज्ञापन सौप कर प्रचार्य प्रो0 डॉ0 राजीव पांडे से मांग किया था कि अविलम्ब बैंक काउंटर खोला जाए।क्योंकि,पूर्व में यह सुविधा कॉलेज में मौजूद थी।इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की पहल के बाद बैंक का अस्थाई काउंटर बहाल किया गया है।इस पर एबिभीपी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।क्योंकि, अब नामांकन प्रक्रिया हेतु छात्र छात्राओं को चालान जमा कराने हेतु दो किलोमीटर दूर एसबीआई मेन शाखा नही जाना होगा । इससे विद्यार्थियों को आर्थिक व शारिरिक परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा व घंटो लाइन में खड़े होकर समय बर्बाद करना नही पड़ेगा। मंगलवार से कॉलेज परिसर में ही चालान जमा होने से नामांकन को आये विद्यार्थी गण काफी खुश थे और छात्रसंघ व अभाविप के प्रयास हेतु आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर अभाविप से कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार व अभाविप नगर मंत्री व छात्रसंघ प्रतिनिधि अंकित कुमार ने एबिभिपी के इस मांग पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों से आह्वान किया कि नामांकन के पश्चात सभी नियमित कक्षा करने आए व महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने में अपना योगदान दें। छात्रों के हरसंभव मदद के लिए परिषद सदैव तत्पर रहेगा।