रक्सौल।( vor desk। )।देश में मोदी सरकार द्वारा मोदी केयर के नाम से प्रचलित योजना आयुष्मान भारत की पहली वर्षगाँठ पर रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा के निर्देश पर सोमवार को प्रखण्ड के लौकरिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर लौकरिया में एक स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ो मरीजों का ईलाज किया गया।
इस दौरान शिविर में पहुचे लोगों का ब्लड प्रेशर जाँच, शुगर की जाँच, हार्ट की जाँच व नेत्र जाँच करने के साथ लोगों को कैंसर से बचाव हेतु जागरूक किया गया।सेंटर के प्रभारी डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस दौरान दो प्रसव कराए गए।करीब दर्जनों गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और आवश्यक सलाह दी गई।मौके पर डॉ.मो.आफताब आलम, बीएचएम सतीश कुमार साही, बीसीएम राजकेश्वर यादव, निकुंज कुमार,जी.एन.एम. पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर लगभग 53 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।
Harnahi phc me bhi