-स्नातक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को बैंक शाखा नही होने से चालान जमा करने में हो रही दिक्कत
-कौड़िहार चौक से कॉलेज रोड जाने वाली सड़क के जर्जर व जलजमाव युक्त रहने से विद्यार्थी परेशान
रक्सौल।(vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 विजय कुमार पांडे से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा स्थापित करने व कॉलेज रोड की जर्जर स्थिति को सुगम बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया गया। अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कॉलेज के निर्वाचित छात्र संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, नगर मंत्री एवं छात्र संघ के प्रतिनिधि अंकित कुमार, उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार एवं सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी कॉलेज परिसर में नामांकन का कार्य चल रहा है। इसमें नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी राशि भुगतान करने हेतु मेन रोड स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में जाना पड़ रहा है जो यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर है और रास्ता भी जर्जर स्थिति में है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनको आर्थिक बोझ उठाने के साथ साथ कई घंटे समय इसी कार्य में मजबूरन बर्बाद कर देना पड़ रहा है। पूर्व में इस कॉलेज में बैंक की शाखा हुआ करती थी जिससे छात्रों को पैसा जमा कराने में समस्या नहीं होती थी। अभी की स्थिति में बैंक नहीं होने से यह समस्या विकट है। कई बार छात्र छात्राओं को आने-जाने में दुर्घटनाओं के शिकार भी होना पड़ा है। विद्यार्थी परिषद ने अति शीघ्र ही कॉलेज परिसर में बैंक के माध्यम से पैसा जमा कराने की व्यवस्था बहाल करने की मांग प्राचार्य के माध्यम से की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट कहा है कि छात्र हित में यदि यह मांग शीघ्र पूरा नहीं होता है तो आगे आंदोलन किया जाएगा। इस मांग पर अपने सकारात्मक समर्थन देते हुए प्राचार्य प्रो0 डॉ0 पांडे ने कहा है कि शीघ्र ही कॉलेज से प्रतिनिधि को बैंक में भेज कर इस बाबत अनुरोध करेंगे और त्वरित तौर पर इस समस्या का निराकरण करेंगे।