रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड के सिसवा में डायरिया के प्रकोप की सूचना के बाद रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरकत में आ गया है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर सिसवा ग्राम में कैम्पिंग शुरू कर दी गई है।मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व में उक्त टीम ने जाँच व उपचार के साथ जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है।बताया गया है कि सिसवा के वार्ड तीन में करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया से ग्रस्त हैं। इसकी रिपोर्ट पूर्वी चंपारण के सिवल सर्जन कार्यालय को प्रेषित कर दी गई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर मेडिकल टीम रविवार को सिसवा भेजा गया। जहाँ मेडिकल जाँच व उपचार के साथ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।और ओआरएस व जिंक टेबलेट बांटा गया।उन्होंने बताया कि डायरिया पीड़ितों में नीलू देवी, पन्नीलाल, मनीलाल, प्रिया कुमारी, प्रदीप कुमार, अनुज, सुनैना देवी, सूरज कुमार व विमल कुमार सहित अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं।वहाँ सलाह दी जा रही है कि दस्त की शिकायत पर ओआरएस का घोल लें।और तुरन्त इलाज कराएं।बताया गया कि मेडिकल टीम में एएनएम सुनीता कुमारी, पारा मेडिकल कर्मचारी रूपकिशोर सिंह, आशा कार्यकर्ता चिंता देवी, रूपकली देवी, मीना देवी व एम्बुलेंस कर्मचारी मुकेश कुमार आदि शामिल हैं।