Sunday, November 24

कस्तूरबा स्कूल में लायंस क्लब के सौजन्य से लगा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन ,विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन

रक्सौल।(vor desk) लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के सौजन्य से कस्तूरबा बालिका+2उच्च विधायलय रक्सौल में स्थापित ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शनिवार को एक समारोह के बीच किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से विद्यालय परिसर में क्लब के सदस्यों के साथ विधायक सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की भी सराहनीय भूमिका रही।

देश में सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं।

मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

यह मशीन एटीएम मशीन की तरह काम करती है। यह मशीन बहुत ही सरल और सहज रूप से उपलब्ध है। जो छात्राओं के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के अध्यक्षता में हुई।मंच का संचालन सचिव लायन पवनकिशोर कुशवाहा ने किया। मौके पर लायंस क्लब के सदस्य मोहमद निज़ामुद्दीन, राजू कुमार गुप्ता, गणेश धनोठिया, सुशीला धनोठिया, नारायण रुंगटा, रेणु रुंगटा, पंकज वर्णवाल,सीमा वर्णवाल, प्रो.रजनीश कुमार गुप्ता,विमल सर्राफ, पूनम सर्राफ, डॉक्टर भावना चौहान,गीता कुशवाहा,प्रियंका सोनी, नीतीश कुमार,रमेश कुमार,हरीश खत्री,भैरव गुप्ता एवं साइमन रेक्स के साथ साथ रामजानकी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता व सचिव शिवपूजन प्रसाद , भाजपा के रक्सौल संगठन जिला महामंत्री अजय पटेल,मंडल अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह, जिला कार्यालय मंत्री रवि गुप्ता, नगर महामंत्री कमलेश कुमार, नगर महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रेमचंद कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता, देशबन्धु गुप्ता समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

इसी क्रम में लायंस क्लब के क्रियाकलापों से प्रभावित होकर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह संभावना के अध्यक्ष समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक भरत प्रसाद गुप्त ने वाटर कूल विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए लगवाने की घोषणा की।
इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!