रक्सौल।(vor desk)।नेपाल का शक्ति पीठ माने जाने वाले वीरगंज स्थित सुप्रसिद्ध गहवा माई मंदिर का जीर्णोद्वार कर बनाए गए आधुनिक मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रमो के बीच मनाया गया।एक और जहां पहली बार भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई,वहीं,दूसरी ओर मंगलवार की संध्या भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।इस अवसर पर जाने माने कलाकार गोपाल शर्मा ,अनिल वर्मा समेत अन्य गीतकारों और कलाकारों ने भक्ति गीतों पर शमा बांध दिया। चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है , सजा है गहवा माई का दरबार न्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, भक्तो की लगी है कतार भवानी जैसे गीत और भजन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।इस दौरान भव्य आरती के साथ ही शिव पार्वती,दुर्गा,हनुमान आदि की झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी हुआ।
*भंडारा आयोजित
बुधवार की सुबह56भोग और विशेष पूजा के बाद शाम में भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे करीब 35हजार से ज्यादा भक्तजनों को प्रसाद वितरण की बात बताई गई है। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री गहवामाई रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार पोखरेल ,महासचिव लक्षी नारायण प्रसाद समेत देवानंद प्रसाद कलवार,पप्पू गुप्ता, रवि शंकर अग्रवाल,शंभू प्रसाद कलवार,राजन कुमार,विनय कुमार,प्रभु साह,पप्पू वर्णवाल आदि की सक्रिय भूमिका रही।उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा।