रक्सौल।(vor desk)।9वेअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री योग समिति द्वारा रक्सौल रेलवे गोल क्लोनी में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर गायत्री वंदन से किया गया।दीप प्रज्वलन सीमा जागरण मंच,सह व्यवसयी महेश अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह, पूर्व माल़ अधीक्षक बी के सिंह ,प्रमुख व्यवसायिक ध्रुवनारायण श्रीवास्तव ने किया।गायत्री योग समिति के अध्यक्ष जगतनारायणजी एवं विवेकानंद सिन्हा की देखरेख में सैकड़ों लोगों को योग कराया गया ।उसके बाद ब्लड प्रेशर, शुगर,एवम वजन की जांच देशबंधु प्रसाद,तथा जयप्रकाश के द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षक सह प्रमुख अधिवक्ता सुभाष चंद्र ने प्रशिक्षण के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसरपर योग समिति के सदस्य ,प्रमुख व्यवसायी लायंस विवेकानंद सिन्हा, अशोक कुमार,राजेश कुमार सहारा,नंदकिशोर सर्राफ,कन्हैया रौनियार,श्यामबाबू रौनियार,अरुण भारती, मनोज कुमार,मनोज तिवारी, विनोददास, शिवशंकर दास ,सनी पटेल, पप्पू केशरीवाल,लक्ष्मण चौरसिया, ,एवं महिलाए,सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी बबलू केशरिवाल ने देते हुए बताया की गायत्री योग समिति 10 वर्षो से योग शिविर लगाती रही है।