महादलित टोलों में लगेंगे विकास शिविर,गावँ गावँ में कचरा के ठोस प्रबन्धन
रक्सौल ।(vor desk)। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती रक्सौल में धूम धाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर एक सप्ताह तक समारोह का सिलसिला चलेगा। आगामी 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसको ले कर शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गांधी जयंती मनाने को ले कर एक बैठक आयोजित हुई। इसको ले कर सरकारी स्तर पर शिड्यूल का निर्धारण हुआ।तथा उसके कार्यान्वयन हेतु आयोजित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार प्रशांत ने की।उन्होंने इस दौरान बताया कि 25 सितंबर को सभी महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
26 सितंबर को गांधी से जुड़े जीवन वृतांत का नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा।
28 सितंबर को बापू वंदना कार्यक्रम निर्धारित है।
29 सितंबर को सुबह में योग शिविर व बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम होगा।
30 सितंबर को विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 1 अक्टूबर को मैराथन दौड़, बापू पुस्तक मेला, खादी प्रदर्शनी, वाद – विवाद व निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम होगा।
दो अक्टूबर को गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पौधरोपण के साथ सभी पंचायतों में जल जीवन हरियाली अभियान सहित ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की शुरुआत की जाएगी। उसी रोज विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम सह समापन समारोह होगा।
मौके पर सी ओ सुनील कुमार मल्ल, पी ओ गौरव, बी ए ओ रविन्द्र कुमार, बी ई ओ रंजना कुमारी, जे एस एस मिथिलेश मेहता सहित सभी पंचायत सचिव, पी आर एस, ग्रामीण आवास सहायक, एल एस, विकास मित्र, कचहरी सचिव एवम किसान सलाहकार मौजूद थे।