आदापुर। (Vor desk)।प्यार और अपनत्व के साथ बच्चों में घुल-मिल कर उन्हें खेल- खेल , गतिविधियों एवं अन्य नये तरीके अपना कर उनका बचपन सवांरने के बेहतर प्रयास के लिए आदापुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर के वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा को रविवार को बौद्ध गया में पंचशील अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर बौद्ध गया के महा प्रज्ञा गेस्ट हाउस के सभागार में ” टिकाऊ विकास लक्ष्यों के लिए समुदाय के माध्यम से बालश्रम की रोकथाम ” विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार सह सम्मान समारोह में दिया गया।
इस समारोह में बच्चों के भविष्य निर्माण में बेहतर योगदान देने वाले विभिन्न राज्यों के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए 51 लोगों कों सम्मानित किया गया। मोहम्मद होदा को यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह निमराजे, कोल्हान यूनिवर्सिटी की प्राध्यापिका डा. मीरा पुष्पांजलि, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की प्राध्यापिका डा. देवी लता रावत और बदांयू उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार डा. ममता नौगरैया के हाथों दिया गया। बताते चलें कि मोहम्मद होदा अपने विद्यालय के बच्चों के साथ प्यार, अपनत्व और अपने मित्रवत व्यवहार से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत कर उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। विद्यालय के बच्चों को नहलाते, उनका बाल सवांरते, और उनके कमीज में बटन टांकते भी देखें जाते हैं। मोहम्मद होदा ने बताया कि मैंने यहां कुछ भी असाधारण नहीं किया है, प्रत्येक शिक्षक को ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए।