रक्सौल।(vor desk)। राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का 76 वाँ जन्मदिन मनाया गया। रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर स्थित निज निवास पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ताओ ने मिलकर केक काट बधाई दिए। जिसके बाद सबको केक एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि हमारे मसीहा को हम लोगों की उम्र लग जाए।श्री यादव ने कहा कि आज लालू यादव का ही देन है कि थाना और ब्लॉक में कमजोर गरीब जा रहे हैं, तो उनको कुर्सी मिल रही है। उनकी आवाजों को सुना जा रहा है। 90 के दशक के पहले ऐसा नहीं था, लालू यादव एक विचार हो गए हैं और उनका विचार कभी नहीं मरेगा। लालू यादव ने कमजोर लोगो में जो क्रांति लाई, वह एक मिशाल था और रहेगा। आज बकरी चराने वाले, लोग मछली पकड़ने वाले लोग, चूहा पकड़ने वाले लोग, सूअर चराने वाले लोग अब कलम चला रहे हैं, उन्ही की देन है। 90 के पहले जो लोग स्कूल और कॉलेज नहीं देखे थे, आज के दिनों में ऐसे लोग के घर में बीडीओ, इंजीनियर, डीएम, एसपी, दरोगा सिपाही, कर्मचारी, शिक्षक, बैंक मैनेजर, स्टेशन मास्टर एवं रेलवे जैसे विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे रहे है। आज एक घाट पर सारे समुदाय के लोगों ने पानी पीना शुरू कर दिया, ये लालू यादव की ही देन है। ऊंच-नीच, भेदभाव को सब बिहार से समाप्त कर दिया, यह लालू यादव का देन है। मौके पर राजद नेता सोमेश्वर कुशवाहा, युवा संगठन के अध्यक्ष राजद नेता राजेश शाह, नगर के राजद नेता उमेश प्रसाद, कुणाल राय, कन्हैया महतो, संदीप यादव, रूपनारायण पड़ित, मोहम्मद एजाज, चंदेश्वर पंडित एवं मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।