रक्सौल।(vor desk)। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के आवाहन पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के एक्सिस टू जस्टिक परियोजना के द्वारा रक्सौल प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल में बाल विवाह रोक थाम हेतु जागरूक किया गया।रक्सौल अनुमंडल के सभागार भवन में सभी एम.ओ, बीएचएम, बीएमसी, बीसीएम, एएनएम, नर्स, सीएचओ, जीएनएम, एएफ की उपस्थिति में प्रयास संस्था कि परामर्शदात्री आरती कुमारी द्वारा बाल विवाह सम्बंधित जानकारी देते हुए इसे कुरीति बताया गया और रोकने की अपील की गई। प्रयास जैक सोसाईटी के हेल्पलाइन नंबर 9289692023 कि जानकारी दी गई, जिससे बच्चो और बच्चियों को बाल विवाह से बचाया जा सके।
इस दौरान वहां मौजूद अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मी को बाल विवाह में शामिल न हो तथा बाल विवाह नही करने और इसे रोकने की पहल करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रयास संस्था के राज गुप्ता, डॉ. सेराज अहमद, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार एवं यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार, बीसीएम मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे।