रक्सौल।(vor desk)।
अन्तर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत् वर्ष 2006 मे निर्मित प्याऊ का जिर्णोद्धार करते हुए उसे सुचारू किया गया।
रक्सौल के मेन रोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप अवस्थित स्थित प्याऊ का अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार एवं रक्सौल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार के द्वारा शुभारंभ करते हुए जनमानस को समर्पित किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि चलते फिरते,आने जाने वाले राहगीरों को चौबीसों घंटे (24*7)शीतल पेय जल उपलब्ध होगा।
क्लब सदस्यों ने पदाधिकारीगण को पुष्पगुच्छ देकर कर सम्मानित करते हुए क्लब की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी भेंट किया।
इस मौके पर 12 मई 2023 को डंकन अस्पताल रक्सौल,में लायंस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तवीरों को डीएसपी श्री कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर मौजूद पदाधिकारीगणों ने लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सामाजिक हितार्थ कार्यों को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे नेक कार्यों के लिए रक्सौल प्रशासन सदैव साथ देने के लिए तत्पर रहेगा। मौके पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,क्लब डायरेक्टर लायन बिमल सर्राफ, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया,लायन राजू कुमार गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नूतन चौरसिया, स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन सीमा वर्णवाल, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया,लायन सरिता खत्री, फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन हरीश खत्री,लायन पंकज वर्णवाल,लायन नितीश कुमार, के साथ साथ सरिता जालान,बिरजू प्रसाद रिची रोहन,गणेश अग्रवाल गोविन्द चौरसिया आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।