आदापुर।(vor desk)।शिक्षा बगैर अभिवंचित वर्गो का उत्थान नही हो सकता।इसके लिए शिक्षा के लौ को जन –जन के बीच जलाना होगा।उक्त बातें अम्बेडकर जयंती सह प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व शाखा प्रबंधक राजेंद्र राम ने स्थानीय कनुनिया गांव लोगों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जुड़कर शासन –प्रशासन में अवसर मिले।इसके लिए हमें शिक्षा को गले लगाना होगा।वही,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य व बौद्धिक चिंतक मदन प्रसाद कुशवाहा ने समाज को वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा सुलभ हो।इसके लिए हमें सांगठनिक एकता के साथ अपने स्वाभिमान को भी मजबूत करना होगा।श्री कुशवाहा ने बिहार सरकार के बहुजन विरोधी रवैए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे समाज के होनहार आईएएस जी.कृष्णैया के हत्यारे को कानून बदल कर जेल से रिहा किया जाना,हमारी कमजोरी को दर्शाता है।हमें इस सच्चाई को समझने होंगे।
वहीं,अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि भले ही एक शाम भोजन मत करना लेकिन अपने बेटे और बेटियों को स्कूल जरूर भेजना क्योंकि शिक्षा के बदौलत ही हमारे हक व अधिकार की रक्षा हो सकती है।उन्होंने कहा कि गरीबी जैसे कलंक को मिटाने है तो अपने बच्चो को पढ़ाना होगा तथा नशा,अंधविश्वास,पाखंड जैसी कुरीतियों का खात्मा करने होंगे।राजदेव पासवान ने सरकार की नीतियों की जमकर निंदा करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बाद भी सत्तर फीसदी गरीब सड़को के किनारे बसे हुए है उन्हे अतिक्रमण के बहाने उजाड़ा जा रहा है किंतु उन्हें बासगीत की भूमि नही सुलभ कराए जा सके है।वैज्ञानिक जादूगर स्वर्गीय सियाराम महतो ने अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ अपने कलात्मक जादुई प्रस्तुति से दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।कौतूहल के बीच लोगों ने उनके इस वैज्ञानिक तथ्यों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहेब के नवनिर्मित प्रतिमा का फीता काट आगत अतिथियों ने पंचदीप जला भंते बुद्ध शरण के द्वारा बुद्ध वंदना के बीच राजेंद्र राम, मदन कुशवाहा,पूर्व मुखिया सफी अहमद,मुनेश राम, सूर्यनारायण पासवान,राजेश्वर पासवान,रविंद्र कुमार,राहुल कुमार,सुनील कुशवाहा,चंद्रकिशोर पाल,ब्यास पासवान गहलोत,अधिवक्ता शिवजी राम आदि ने बारी –बारी माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य नारायण पासवान व संचालन राजेश्वर पासवान ने किया।वही,
मंचासिन जोखू पासवान, रामजीवन बैठा,रामनिवास पासवान,विष्णुदेव राम,सुजीत कुमार,सुरेश प्रसाद अधिवक्ता,पारस पासवान,राहुल पासवान,नंदू राम,बद्री पासवान,शिवजी राम,नगीना जी,मनोज पासवान,विनोद पासवान,भाग्य नारायण साह,संतोष साह,भोला साह,बुलेट कुमार, ऋषिरंजन,महेंद्र पासवान,शिवशंकर राम आदि ने भी बाबा साहेब के जीवनी व कृतित्व पर प्रकाश डाला।