छौड़ादानो।(vor desk )।छौड़ादानों स्थित श्री हेमराज दास हाई स्कूल में बुधवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख राम एकबाल प्रसाद यादव,बीडीओ पुष्पलता,सीओ प्रभात कुमार,राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव,सरपंच मोहम्मद हाशिम,धनेश्वर दुबे,सुनील कुमार,शिवपूजन सिन्हा, मोहम्मद कमरुल होदा,मोहम्मद इमरान,अश्विनी कुमार बीरेंद्र कुमार यादव,अजय कुमार,पूर्व मुखिया प्रमोद राय,जाकिर अंसारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान अपने सम्बोधन में विधायक डॉ0 शमीम ने बच्चों से कहा कि नियमित रूप से वर्ग आकर शिक्षा ग्रहण करें,क्योंकि, शिक्षा से ही प्रगति होती है।शिक्षकों को भी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेवारी पूर्वक करना चाहिए।उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण के बजाय छात्र दूसरे दिशा में भटक जा रहे हैं। शिक्षा का स्तर बढ़ा है और तेजी लाने की आवश्यकता है। जब तक शिक्षा का उद्देश्य नौकरी पाना होगा तब तक सिर्फ नौकर ही पैदा होंगे। इसके लिए सोच बदलना होगा। पहले स्मार्ट क्लास नहीं था फिर भी मेधा प्रथम हुआ करती थी। पढ़ाई के लिए बहुत पैसों की जरूरत नहीं है। सिर्फ समर्पण चाहिए। आईएएस एवं आईपीएस की कोई फैक्ट्री नहीं होती है। दिमाग पढ़ाई पर केंद्रित करें। तीस साल पहले ऐसी सहुलियत नहीं थी। फिर भी शिक्षा का स्तर काफी उंचा था। ऊंची सोच रखें और झिझक खत्म करें। मंच का संचालन कर रहे सुनील कुमार ने कहा कि,बच्चे पहले स्कूल आयें इसमें मिलता है नैतिक शिक्षा,इसी से पूरा हो सकता है पूरे समाज की इच्छा।