आदापुर।(vor desk)।आदापुर प्रखंड के नकरदेई पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर के वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा का प्रयास रंग लाने लगा है।
विद्यालय में शत् प्रतिशत ड्रेस के साथ टाई, बेल्ट और आईकार्ड के साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण के बाद विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए विभागीय स्तर से बेंच – डेस्क उपलब्ध कराने के उनके प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर समुदाय के सहयोग से जुटा रहें हैं बेंच डेस्क। सहयोग की इस कड़ी में बुधवार को विद्यालय के पोषक क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी राम बालक प्रसाद यादव ने सहयोग स्वरूप विद्यालय को दो जोड़ी बेंच – डेस्क उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि मैं इस विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा के कार्यों से काफी प्रभावित हूं और उन्हीं के आग्रह पर मैंने दो जोड़ी बेंच – डेस्क सहयोग के रूप में देकर काफी प्रसन्न हूं। शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि मैं विद्यालय के कायाकल्प के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। इसके लिए मैं अपने निजी कोष से विद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना की अब समुदाय की सहभागिता विद्यालय में सुनिश्चित करते हुए उनके सहयोग से विद्यालय के बच्चों के लिए बेंच डेस्क जुटा रहा हूं। उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से सहयोग कर्ता रामबालक प्रसाद यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार, जितेन्द्र ठाकुर, यासमीन, पंचायत समिति सदस्या के पति सफिउल्लाह अंसारी उपस्थित रहे।