15 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,बीएलओ एप की जगह मैन्युअल सत्यापन का निर्देश
रक्सौल (vor desk)। पिछले 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तर पर जारी मतदाता सत्यापन कार्य सह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें।इसके लिए डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। ताकि कोई भी मतदाता सत्यापन कार्य से वंचित नहीं रह पाए।
यह बातें अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर आयोजित 10 रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के रक्सौल प्रखंड के बी एल ओ की बैठक में उन्हें निर्देश देते हुए कहीं।
इस बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से घर घर पहुच कर सम्पर्क करें। पहचान पत्र प्राप्त करने के साथ नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम की त्रुटि में सुधार करने एवं मृत व पलायन मतदाताओं की सूची भी एकत्रित करना है।मतदाताओं से वोटर आईडी के अलावे कोई एक प्रमाण पत्र लेना है,ताकि,उनका सत्यापन हो सके।
उन्होंने बीएलओ को चेताते हुए कहा कि इस कार्य मे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों पर विधि सम्मत करवाई की जाएगी।
इस दौरान कहा गया कि इलेक्शन कमिशन का बीएलओ एप्स काम नही कर रहा है।इस कारण अब मैन्युल सत्यापन करना है।
मौके पर बीडीओ कुमार प्रशांत, अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित सभी 14 बी एल ओ पर्यवेक्षक व 150 बीएलओ मौजूद थे।