रक्सौल ।(vor desk)।प्रखंड के धनगढ़वा –कौड़िहार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में आधुनिक भारत में शिक्षा के जनक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में घर –घर अम्बेडकर अभियान के तहत रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुआ,जिसमे 14अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती मनाने के लिए तैयारी को ले कर एक समीक्षा भी हुई।इस मौके पर वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले द्वारा सामाजिक परिवर्तन के लिए अभिवचितों के बीच दिए गए योगदानों को उद्धृत करते हुए उन्हें सामाजिक क्रांति का अग्रदूत करार दिया तथा कहा कि शिक्षा के बगैर समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ और बहुजन समाज का दुर्दशा महज शिक्षा के अभाव में आज भी कायम है।इसके लिए बहुजन समाज विशेषकर अभिवंचित वर्ग को नशा जैसे उन्मादी पदार्थ से तौबा करने की जरूरत पर बल दिया।इस मौके पर बाबा साहेब व महात्मा फूले के तैलिय चित्र पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,चंद्रकिशोर पाल,भाग्य नारायण साह,ललन राम,सुरेश राम आदि ने माल्यार्पण कर पंचदीप जला श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर बिल्टू राम,सोनालाल राम,राजू राम,विश्वनाथ मल्ली,विनोद मल्ली,राजकुमार राम,सुरेंद्र राम,सुरेश राम, बिन्दा राम आदि सहित महिलाए भी शामिल हुई।