रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में मंगलवार को रामगढवा बाजार में विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ घर – घर अम्बेडकर अभियान के तहत चंद्रदीप पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता विश्व ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 132 वी जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।समवेत स्वर में सदस्यों ने उक्त पावन मौके पर नशामुक्ति,दहेज व बाल विवाह उन्मूलन के लिए सामाजिक जागरूकता बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया।साथ ही इस मौके पर बाबा साहेब के जीवनी व संघर्षों को लेकर आकर्षक झांकी तथा सामूहिक सहभोज का आयोजन भी करने की प्रतिबद्धता जताई गई।वक्ताओं ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए बहुजन समाज विशेषकर अभिवंचित वर्गो के लोगों को शिक्षा जैसे अमोघ अस्त्र को अपनाने का सुझाव दिया तथा सामाजिक परिवर्तन की धारा को मजबूत करने के लिए विभिन्न सामाजिक कुरीतियों यथा नशाबंदी,दहेजबंदी, बाल मजदूरी–बाल विवाह उन्मूलन,छुआछूत,अंधविश्वास,पाखंडवाद आदि के समूल नाश के लिए लोगों को आगे आने का संकल्प व्यक्त किया।इस बैठक में संस्थापक मुनेश राम, केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार,प्रमोद बैठा,मधुबन राम,जादूगर जहीर साहेब, नंदू राम, मो.गफ्फार,राजा बाबू पासवान,चंद्रकिशोर पाल,आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश पासवान,मिथलेश कुमार,कोषाध्यक्ष उपेंद्र पासवान,सचिव रवि पासवान,रवि कुमार,भोला पासवान,गोविंद पासवान, दीपक पासवान,अभिषेक पासवान,आकाश पासवान,राकेश पासवान,राजू पासवान, साजन पासवान,मुन्ना पासवान, नीरज पासवान,बिरेंद्र पासवान,नितेश कुमार,मंटू बैठा,अरविंद कुमार,बागेश्वर राम,विशाल,सुधित कुमार,सोनू कुमार,नागेंद्र राम,ऋतुराज,धनेश राय,रामप्रवेश राम आदि शामिल हुए।