रक्सौल।(vor desk )।कोविड के
नए वेरिएंट एक्स बी बी 1.16 के फैलते संक्रमण के बीच सोमवार को रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित शिविर में कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाही दिखी।शिविर में कुल 70 गर्भवती महिलाओ की जांच हुई।देश के नौनिहालों को पेट मे पाल रही गर्भवती महिलाओं की जांच में न केवल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी,बल्कि, मास्क पहनने और हैंड सैनिताइज की व्यवस्था भी नही दिखी। गर्मी के बीच न तो पंखे की उचित व्यवस्था दिखी न पेयजल की।यही नही इस शिविर में डॉक्टर रिजवाना खुर्शीद और प्रिया साह दो दो महिला डॉक्टर को लगाया गया था।
सूत्रों और कतार बद्ध गर्भ वति महिलाओ का आरोप था कि पौने एक बजे ही गाइनी रिजवाना खुर्शीद गर्भावति महिलाओ की भिड़ के बावजूद ओपीडी से चली गईं।सूत्रों के मुताबिक,ओपीडी में दो बजे तक रहना है,जबकि,शिविर में मरीज रहने तक की ड्यूटी थी।