रक्सौल।(vor desk)। अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में विश्व ज्ञान के प्रतीक संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती मनाने के लिए अलग–अलग कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इसके लिए मंच के सदस्यों ने घर–घर अम्बेडकर अभियान के तहत बैठकों का आयोजन कर लोगों से नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अशिक्षा, अस्वस्थता, अंधविश्वास व पाखंड जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों विशेषकर अभिवंचित वर्गो को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में रक्सौल नगर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड संख्या-पांच में शिक्षक रमेश राम के दरवाजे पर केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन रविवार की शाम किया गया। इस गोष्ठी में आगत अतिथियों को स्थानीय महादलित समाज के लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराते हुए कहा कि उनकी तीन पीढियां अम्बेडकर नगर में निवास करते आ रही है, किंतु इन्हें अभी तक अपने घरों के बासगित का पर्चा तक नहीं मिला है। नेपाली स्टेशन परिक्षेत्र के नाम पर इन्हें बेघर करने की बातें होती है, जिसके कारण उन्हें सुलभ आवास तक मयस्सर नहीं है। साथ ही नगर परिषद में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करनेवाले सफाईकर्मियों के होनेवाले शोषण को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त किया गया तथा वर्षो से नगर परिषद कार्यालय में कार्य करनेवाले वैसे सफाईकर्मियों की सेवा स्थाई करने की मांग उठी, जिन्हे कार्य तो सरकारी स्तर पर लिया जाता है, किंतु उनके पारिश्रमिक भुगतान निर्धारित राशि से कम किए जाते है।इसके लिए समवेत स्वर में अज्ञामं के सदस्यों ने भूमिहीन व आवास विहीन लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित पांच –पांच डिसिमल आवासीय भूमि मुहैया कराने तथा नगर परिषद कर्मियो की सेवा निरंतर करने का संकल्प व्यक्त किया गया। साथ ही आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब की समारोहपूर्वक जयंती घर–घर मनाने का निर्णय हुआ। वही उक्त तिथि की सुबह रक्सौल के अम्बेडकर चौक पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का निर्णय लिया गया।साथी आगामी 17 अप्रैल को प्रखंड के जैतापुर–लौकरिया व 23 अप्रैल को रक्सौल में बाबा साहेब के भव्य जयंती समारोह में शरीक होने का आह्वान किया गया। इस मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम, पूर्व प्रधानाध्यापक जगन राम, चंद्रकिशोर पाल, गौतम कुमार राम, भाग्य नारायण साह, छोटेलाल राम, दिनेश कुमार राम, राजा कुमार पासवान, रमेश राम, ऋतुराज पासवान, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, सनोज कुमार, निर्मला देवी, मीना देवी, सरोज देवी, आकाश कुमार, विकास कुमार,रितेश कुमार राम, आमोद कुमार, अजय कुमार, चंदन पासवान, आनंद कुमार सहित अन्य लोग भी शामिल थे।
इस शानदार कवरेज के लिए अम्बेडकर ज्ञान मंच की ओर से vor टीम को हार्दिक धन्यवाद व जय भीम।जय भारत।।