आदापुर।(Vor desk)।राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर के वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बिहार दिवस के अवसर पर अपने विद्यालय परिसर में अंतर्विद्यालय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस क्विज में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नकरदेई दक्षिण एवं प्राथमिक विद्यालय मुश्हर्वा के बच्चों ने भाग लिया। चार – चार बच्चों की टीम के रूप में प्रतिभागियों को बांट कर चार टीमें बनाई गई। टीमों का नामकरण बिहार के नदियों के नाम पर रखे गए थे। टीम गंगा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर की निधि कुमारी, प्रियम कुमारी, मुन्नी कुमारी एवं मौसिम अंसारी, टीम कमला में प्राथमिक विद्यालय मुश्हर्वा के निभा कुमारी, पिंकी कुमारी,सपना कुमारी, और सिद्धार्थ कुमार , टीम बागमती में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नकरदेई दक्षिण की अनामिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, साक्षी कुमारी और अभय कुमार तथा टीम महानंदा में, प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, जाहिद अंसारी और वीनिशा कुमारी ने भाग लिया। क्विज दो राउंड में कराया गया।
प्रथम राउंड में प्रत्येक टीम से पन्द्रह बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे गए एवं प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिए गए वही दूसरे राउंड में बिना विकल्प के दस प्रश्न पूछे गए। टीम गंगा एवं टीम बागमती को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया और प्राथमिक विद्यालय मुश्हर्वा की टीम को उपविजेता । विजेता, उपविजेता टीमों के सदस्यों के साथ – साथ सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी दे कर पुरस्कृत किया गया। क्विज के लिए प्रश्नों को जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण द्वारा संचालित शैक्षणिक कोषांग द्वारा तैयार किया गया था। आयोजनकर्ता मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक मनोज कुमार, जितेन्द्र ठाकुर, मिथिलेश कुमार, रामजीत कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, मौलाना रिजवानुल्लाह , जितेन्द्र कुमार सिंह, नसीम आलम, एवं पूनम कुमारी उपस्थित थे।