रक्सौल । (Vor desk)।शहर के मयूर गली स्थित कैन्डी स्वीट हाउस का 18वाँ वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं केक काट कर किया गया ।इस मौके पर महेश अग्रवाल ने कैन्डी स्वीट हाउस के प्रोपराइटर हरीश खत्री तथा वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को बधाई देते कहा कि सभी उपभोक्ताओं की कसौटी पर सदा खरा उतरने तथा सदा सेवा भाव के साथ उच्च क्वालिटी की विभिन्न किस्म की मिठाइयां , नमकीन समेत अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने के कारण ही कैन्डी स्वीट हाउस परिवार अपना 18वाँ वार्षिकोत्सव मनाने में सफल हो रहा है ।
वहीं कैन्डी स्वीट हाउस के प्रोपराइटर हरीश खत्री ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ती स्पर्धा के बावजूद उन्होंने मिठाइयों , फास्टफूड समेत तमाम तरह के नमकीन की गुणवत्ता एवं उनके साइज को लेकर कभी समझौता नही किया । उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रतिष्ठान को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्राप्त आइएसो सर्टिफिकेट से मिठाई के शौकीन उपभोक्ताओं का विश्वास अत्यधिक बना हुआ है ।तभी तो उपभोक्ताओं के अपरिमित सहयोग एवं विश्वास के बदौलत उनके प्रतिष्ठान का आज 18वाँ वार्षिकोत्सव मनाने मुमकिन हो पाया है ।उन्होंने यह भी बताया कि खाने के शौकीनों के लिए आज वार्षिकोत्सव के शुभ दिवस से दही भल्ला, चाट भल्ला, पापड़ी चाट, साम्भर बड़ा, इडली सांभर, आइसक्रीम संडे एवं सॉफ्टी आइसक्रीम को उपलब्ध कराया जा रहा है ।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,सचिव नीतेश कुमार सिंह , सीताराम गोयल , मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, उमेश सिकारिया,सुनील कुमार , अवधेश सिंह , योगेन्द्र प्रसाद , विजय कुमार , दिनेश प्रसाद ,सुनील कुमार , धर्मनाथ प्रसाद, सुरेश धनोठिया, स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह , लायन्स क्लब के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया, मास्टर तनय , अताउर रहमान, गणेश अग्रवाल, महम्मद निजामुद्दीन, पवन किशोर कुशवाहा, विजय शंकर प्रसाद,शिव कुमार केशान ,पंकज वर्णवाल समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।