एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने किया सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत,आगे मिलेगा मौका
रक्सौल।(vor desk)।एसएसबी जवानों को राष्ट्रीय -अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं को शिरकत करने का मौका मिलेगा।इसके लिए रक्सौल में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें एक ओर जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।वहीं,खेल में सर्व श्रेष्ठ व सफल प्रतियोगियों को इंटर सेक्टर प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया।इन जवानों को आगे भी मौका मिलेगा,ताकि,वे अपनी पहचान देश दुनिया मे बना सकें।
यह खेल प्रतियोगिता मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन पंटोका के प्रांगण में आयोजित हुई।
एसएसबी द्वारा आयोजित इस ‘इंटर बटालियन एथलेटिक्स एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं’ में केवल एसएसबी जवानों ने हिस्सा लिया।जो विभिन्न बटालिन से थे। जिसमें मुख्यतः 47 वीं बटालियन के साथ 21 बटालियन, 44 वीं बटालियन, 65 वीं बटालियन 71 वीं बटालियन के प्रतिभागियों ने शिरकत किया। इसके अंतर्गत 100, 200, 300, 400 व 1600 मीटर दौड़,हाई जम्प,लौंग जम्प,जविलिन थ्रो,शार्ट पुट ,डिस्कस थ्रो के साथ ही 10 हजार मीटर के क्रॉस कंट्री रन जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।बताया गया कि इसमें सफल खिलाड़ियों को आगे के इंटर सेक्टर प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि सेक्टर मुख्यालय बेतिया के अंतर्गत आने वाली सभी बटालियन के मध्य इंटर बटालियन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनमें से अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके उच्च खेल प्रतोयोगिताओं के लिए भेजा जाना है ताकि जवान एसएसबी भारत देश का नाम रौशन कर सके।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी घोषित होने वाले जवानों में 71 वीं बटालियन के सुशांत कुमार प्रधान, बदत नारायण कुमार, 47 वीं बटालियन के अशोक कुमार यादव,, जी. शिवा कृष्णा, रौशन यादव, एस. देवनाथ, अभिमन्यु यादव व 44 वीं बटालियन के सुमन नाथ ,वीरेंद्र कुमार, कर्मा ओरांव,मनोरंजन ओझा शामिल हैं।इस प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर के क्रॉस कंट्री रन ,100 मीटर,200 मीटर, लौंग जम्प में सफलता हासिल कर सुशांत प्रधान ने अपनी अलग पहचान बनाई।