•शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अनोखा नवाचार
आदापुर।(vor desk) शनिवार को आदापुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में उत्तम पोषक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विगत माह फरवरी 2023 में अपने वर्ग कक्ष में शत- प्रतिशत उपस्थिति रहने वाले छात्र- छात्राओं के साथ साथ उनके माता- पिता को भी सम्मानित किया गया। प्रत्येक कार्य दिवस को उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता को फुल माला पहनाकर एवं स्टेशनरी दे कर सम्मानित किया गया एवं बच्चों को उनके माता-पिता के समक्ष कॉपी, कलम एवं पेंसिल बाॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया राम एकबाल राय, मध्याह्न भोजन योजना साधनसेवी डा. मनीष प्रियदर्शी, विद्यालय के भूमि दाता परिवार के सदस्य हरेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा प्रेमी लक्ष्मण प्रसाद यादव, राम बालक प्रसाद यादव, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नकरदेई दक्षिण की प्रधान शिक्षिका पुनम कुमारी सहित पोषक क्षेत्र के अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे। मुखिया श्री राम एकबाल राय ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों एवं नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बेहद अनोखा कार्यक्रम है।
इस नवाचार से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति का अनुपात बढ़ेगा तथा समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आरंभ करने के लिए मैं विद्यालय परिवार की प्रशंसा करता हूं तथा पंचायत के अन्य विद्यालयों से मैं ऐसे कार्यक्रम करने का आग्रह करूंगा। मध्यान्ह भोजन साधनसेवी ने कहा कि उत्तम पोषक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिला में पहली बार इस विद्यालय में किया जा रहा है, जो काबिले तारीफ़ है। इससे उपस्थिति बढ़ने के साथ छिजन को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देने और बच्चों का उत्साहवर्धन करने की बात कही। इस कार्यक्रम में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले 25 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र- छात्राओं में मुन्नी कुमारी, अनन्या कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, प्रियांश कुमार, रंजन कुमार , श्रृष्टि कुमारी, खुश्बू कुमारी, प्रियंका कुमारी, निधि कुमारी सहित पच्चीस छात्र-छात्राएं शामिल हैं। अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत बच्चियों ने माथे पर तिलक लगा कर एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर किया। प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने का अभिभावकों से आग्रह किया।