रामगढ़वा।( vor desk )।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रामगढ़वा के कुष्ठ रोगियों के बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने साड़ी व फल तथा बच्चों के बीच कॉपी, किताब और कलम का वितरण किया।
इससे पहले रामगढ़वा पहुचे बिहार के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का जम कर स्वागत व अभिनन्दन हुआ। रामगढ़वा के कुष्ठ कॉलोनी में खुद से डॉ जायसवाल ने फल व अन्य वस्तुएँ वितरित की।उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के जन्म दिवस पर कुष्ठ आश्रम में इस कार्यक्रम को गांधी जी के कुष्ठ रोगियों की सेवा से जोड़ते हुए सन्देश दिया कि दिन दुःखियों की सेवा में सबो को आगे आना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता रक्सौल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जयसवाल ने कुष्ठ रोगियों को आश्वस्त किया कि वे कुष्ठ रोगियों की समस्याओं को सिरे से दूर करेंगे। यह काम वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी सोच के तहत जवाबदेही के साथ करेंगे।प्रधानमंत्री की सोच आप जैसे मजबूर लोगों को मजबूत बनाने की है। प्रधानमंत्री 2024 तक देश को कुष्ठ से मुक्ति दिलाने के प्रयास में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनी है।सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ समग्र विकास की पहल जारी है।मौके पर पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता,पूर्व विधायक राम गोपाल खंडेलवाल,भाजपा के वरीय नेता सह कृषि मंत्रालय में विदेश हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय,जिला उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 अनिल सिन्हा,राजू भगत,अशोक पांडे,महा मंत्री प्रदीप सर्राफ,भाजयूमो नेता ई जितेंद्र,मनीष दुबे,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,भाजयूमो नेता दीपक पटेल,छोटू तिवारी, भाजपा के क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक राजन गुप्ता, प्रखंड आईटी सेल संयोजक राहुल मोदनवाल, सह संयोजक मुन्ना कुमार, विधयाक प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, युवा भाजपा नेता बबलू सिंह, पंचायत अध्यक्ष प्रमोद सिंह इत्यादि काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत उर्फ़ राजू भगत ने की।