रेल अधिकारियों व कर्मियों को आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार द्वारा दिलाया गया स्वच्छता का शपथ
रक्सौल।(vor desk)।’स्वच्छता ही सेवा’ के नारे के साथ पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई व रेल अधिकारियों व कर्मियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही सफाई अभियान चलाया गया।वहीं, रेलवे पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राज कुमार ने यह शपथ दिलाया कि वे भी मेरी तरह वर्ष में 100 घंटे साफ-सफाई के लिए समय देंगे व अपने परिक्षेत्र को स्वच्छ बनायेंगे। इस दौरान भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा रेल अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।संदेश दिया गया कि सभी लोग कम से कम एक पेड़ लगाएं। मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,डीसीआई वरुण कुमार सिंह ,आरपीएफ के सब इंसेक्टर ओम प्रकाश के साथ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ,सचिव उमेश सिकरिया,संगठन सचिव नितेश सिंह,कार्यकारणी सदस्य मनोज कुमार सिंह,प्रशांत कुमार,जगदीश रुंगटा,कला संस्कृति पन्नालाल प्रसाद,वित्त सचिव सीताराम गोयल,सेवा सचिव विजय कुमार शाह,संस्कार सुनील कुमार,उपसचिव सुरेश शर्मा व मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी समेत रेलवे के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।इस क्रम में रक्सौल नगर परिषद द्वारा रेलवे पार्क में दो डस्टविन दिया गया।शीघ्र ही दस डस्टविन देने का आश्वासन दिया गया।