Sunday, November 24

बीडीओ कुमार प्रशांत ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 19 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उदघाट्न बीडीओ कुमार प्रशान्त ने नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्सौल बॉर्डर पर पोलियो संक्रमण का खतरा टला नही है।एक भी चूक बिहार को पोलियो ग्रस्त बना सकती है।क्योंकि नाइजेरिया और पाकिस्तान में पोलियो बीमारी से ग्रस्त है।नेपाल से आने जाने वाले बच्चे इस संक्रमण का वाहक बन सकते हैं।इसलिए,नेपाल समेत तीसरे देशों से आने एंव जाने वाले 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करें ताकि हमारे राज्य एवं देश के बच्चे स्वस्थ्य जिंदगी जियें ।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद आलम, डॉ. आफताब आलम, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,डब्लूएचओ के एफएम अनिल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश कुमार शाही, उत्प्रेरक राजकेश्वर यादव, राकेश कुमार रंजन, सुनील कुमार श्रीवास्तव, देवेश कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, भूमन प्रसाद, प्रमोद पांडेय, शिवपूजन साह सहित एएनएम मीना कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!