रक्सौल।(vor desk)।
कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) जयनगर द्वारा आयोजित प्रांतिय व्यापारिक चिंतन शिविर सह बिहार गौरव सम्मान समारोह में रकसौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राजकुमार गुप्ता और सक्रिय सदस्य म. निजामुद्दीन आलम के साथ अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ।
जिसकी जानकारी देते हुए रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम मे राज्य के कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों व पुलिस अधीक्षक (मधुबनी) श्री शुशील कुमार के साथ दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने अपनी अभिभाषण में व्यवसायियों के कई समस्यायों को उठाया, जैसे जीएसटी कि विसंगतियां, व्यापारियों की सुरक्षा और नेपाल बॉर्डर पर भारतीय और नेपाली रुपयों के विनिमय में हो रही परेशानी के ज्वलंत मुद्दों को उठाया,जिसका पूरे सभाकक्ष ने तालियों से स्वागत किया।वही कैट द्वारा मिथिला पेंटिग, पगड़ी और शाल ओढ़ाकर अध्यक्ष के साथ साथ पूरे रकसौल के प्रतिनिधिमंडल को सम्मानित किया गया।