रक्सौल।(vor desk)।शहर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य ,शिक्षा एवम आई सी डी एस की जिम्मेवारियां विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजीव रंजन कुमार ने की।
गोष्ठी में एनीमिया मुक्त भारत पर चर्चा की गई। एएनएम तथा आंगनबाड़ी के माध्यम से विद्यालय के बच्चे तथा विद्यालय के बाहर के बच्चे को आयरन की गोली शत प्रतिशत खिलाने की बात कही गई। बैठक में चर्चा की गई कुछ बच्चे विद्यालय से बाहर हैं वह आयरन की गोली नहीं खा पाते हैं इस बार जो बच्चे विद्यालय से बाहर हैं या विद्यालय में पढ़ रहे हैं उन सभी बच्चों को एएनएम तथा आंगनबाड़ी के टीम के माध्यम से आयरन की गोली सत प्रतिशत बच्चों को खिलाना है।जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नंदन झा और डॉक्टर राजीव रंजन ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि अनीमिया मुक्त भारत बनाने के अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईसीडीएस और शिक्षा विभाग को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है।
इस दौरान जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नंदन झा, पिरामल स्वास्थ्य के ट्रेनर रजनीश कुमार गिरी , प्रोग्राम लीडर डाक्टर श्याम किशोर प्रसाद,प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,आदापुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार सिन्हा, रामगढवा पीएचसी के एमओ डॉक्टर प्रहस्त कुमार,सीडीपीओ पूनम कुमारी, रक्सौल की बीईओ रंजना कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, नमृता सिन्हा,नीलम कुमारी, प्रियंका कुमारी,सुनीता कुमारी बीआरपी,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, आदापुर बीसीएम रितेश कुमार राय,प्रभारी बीसीएम रामगढ़वा ब्रजेश ओझा, प्रभारी बीसीएम छौडादानो रजनीश कुमार आदि शामिल हुए।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)