Tuesday, November 26

एजीएम 26 फरवरी को मनाएगी संत शिरोमणी गुरू रैदास व शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा के जयंती समारोह!

सिकटा। (Vor desk)।प्रखंड के लाइन परसा गांव में शनिवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक समाजसेवी जोखन राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में आगामी 26 फरवरी को संत शिरोमणी गुरू रैदास व शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा के जयंती समारोह सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा हुई।साथ ही इस मौके पर बहुजन समाज में जन्मे संत,गुरु,महापुरुषों यथा – शांति,करुणा के प्रवर्तक तथागत गौतम बुद्ध,शिक्षा के जनक महात्मा जोतिबा राव फूले,राष्ट्रमाता सावित्री बाई फूले,आरक्षण के पिता राजर्षी छत्रपति शाहूजी महाराज,पेरियार, नारायणा गुरु,संत रैदास -कबीर, गाडगे महाराज, भगवान बिरसा,ललई सिंह यादव,महापंडित राहुल सांकृत्यायन,बाबू जगदेव कुशवाहा,कर्पूरी ठाकुर आदि महापुरुषों के जीवनी व आदर्शो से प्रेरित हो समाज में फैले कुरीतियों,पाखंडों,अंधविश्वासों आदि से रहित हो शिक्षित बनने का संकल्प लिया गया।

बहुजन समाज विशेषकर शोषित -पीड़ित,अभिवंचित जातियों के लोगों का आह्वान करते हुए शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को हासिल करने के लिए नशामुक्त,बाल मजदूर मुक्त,दहेज रहित,स्वस्थ व स्वच्छ समाज की स्थापना के हेतु संकल्प व्यक्त किया गया।जयंती समारोह के कार्ययोजना को प्रस्तुत करते हुए सुनील पाल व विजय राम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सुबह साढ़े ग्यारह बजे से रात्रि विश्राम तक आयोजित है।

इस दौरान समाज के बहुजन चिंतकों द्वारा अपने ओजस्वी व्यक्तव्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नशे की लत और पाखंड को छुड़ाने के लिए प्रकाश डालेंगे।इस कार्यक्रम में लोगों से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया गया।बैठक में मंच के संस्थापक मुनेश राम,केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार,चंद्रकिशोर पाल,सुनील पाल,रामदेव राम, मो. नुरुल होदा गद्दी,छोटेलाल राम, हासिम गद्दी,यादव लाल राम,नागेंद्र राम,दीपेंद्र पाल, बागड़ राम,मुकेश कुमार,मुस्ताक अहमद गद्दी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!