रक्सौल।(vor desk )।रौनियार समाज की एकता और सम्प्रभुता के लक्ष्य को लेकर देश भ्रमण को निकले अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार का रक्सौल में श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति द्वारा भव्य स्वागत हुआ।छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के मूल निवासी गोपाल रौनियार को संस्था के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त व अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद के नेतृत्व में दो शाला ओढाने के साथ बुके दे सम्मानित किया गया।इस मौके पर एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें रौनियार समाज की मजबूती पर बल दिया गया।इस दौरान अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है।समाज की पहचान व मान सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संगठित हो कर सँघर्ष जरूरी है।उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती व कार्यो को अंतिम उद्देश्य निर्माण व सकरात्मक बदलाव होना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमे वर्तमान युग की चुनौतियों को समझना होगा और अधिकार हासिल करने के लिए सजग होना होगा।
बैठक में समिति के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बना कर राष्ट्रीय स्तर पर समाज की आवाज को बुलंद करना समय की आवश्यक्ता है।उन्होंने कहा कि व्यवसाय के साथ ही समाज ने हर क्षेत्र में पहचान बनाई है।राजनीति में भी मजबूत पहचान बनाने की जरूरत है।ताकि,वाजिब मान सम्मान मिल सके।
बैठक में नेपाल -भारत के पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन पर भी चर्चा हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति के अध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद ने की। बैठक में समाज के सरंक्षक भरत प्रसाद,उपाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता,मंत्री भैरव प्रसाद,उपमंत्री राजेश गुप्ता,रामजी गुप्ता,कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता,अंकेक्षक रवि गुप्ता,मिडिया प्रभारी दीपक कुमार, कार्यकरणी के सदस्य शिवशंकर गुप्ता,हरिपूजन प्रसाद, रामबाबू गुप्ता,रमेश गुप्ता,सूरज गुप्ता समेत रमेश गुप्ता, मोहन प्रसाद, देवेंद्र कुमार,कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।