Tuesday, March 11

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मना,हुआ झंडोत्तोलन व वृक्षारोपण!

रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते हुए स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर के कार्यालय में शनिवार को झंडोत्तोलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर मंत्री सुभाष कुमार ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात संबोधित करते हुए कहा की हम लोग के लिए सौभाग्य की बात है कि विद्यार्थी परिषद जैसे बड़े संगठन के साथ जुड़कर राष्ट्र कार्य में हम अपना अंशदान कर रहे हैं। आज का युवा वर्ग विद्यार्थी परिषद से जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास करते हुए राष्ट्र कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहा है। चाहे कृषि क्षेत्र हो या मेडिकल क्षेत्र पर्यावरण से जुड़ा कार्य हो या पूर्वोत्तर भारत के विकास का कार्य हो या अभियंत्रण का क्षेत्र हो विद्यार्थी परिषद आज सभी क्षेत्रों में कार्यरत है ।झंडा तोलन के पश्चात सभी कार्यकर्ता गण स्थानीय खेमचंद्र ताराचंद महाविद्यालय में पहुंचकर वृक्षारोपण का कार्य किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. चंद्रमा सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधन करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव ही छात्र सेवा एवम समाज हित मे हमेशा अग्रसर रहते है। पर्यावरण की संरक्षण हेतु आज महाविद्यालय परिसर में बृक्षारोपण कर समाज को ये संदेश सराहनीय है।
इस क्रम में डॉ०प्रो०रामशंकर प्रसाद,डॉ० प्रो०जिछु पासवान,डॉ०प्रो०प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो०नारद प्रसाद,प्रो०अमित कुमार, छात्र नेता पूर्व छात्रसं घ अध्यक्ष सह परिषद के प्रदेश सह एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार, पटना कॉलेज के कॉलेज सह एसएफएस प्रमुख राजन कुमार, नगर एसडीएफ प्रमुख गौतम कुमार, छात्र नेता रौशन कुमार, नगर सह मंत्री राजन कुमार गोलू, अकरम मालिक,रेहान आलम,कुंदन कुमार,सोनू कुमार,अरुण कुमार,रविश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!