● कार्य योजना को दिया गया अंतिम रूप
रक्सौल।( vor desk )।वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कैम्पस में संस्थापक स्व. महावीर प्रसाद जी एवं स्व. रघुबीरराम जी की मूर्ति स्थापना के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक कैंपस प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इस कार्य योजना पर विचार विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया गया। ई. सरोज उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा स्थलगत निरीक्षण कर निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौके पर कैंपस प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि इस कैंपस के संस्थापक स्व. महावीर प्रसाद जी एवं स्व. रघुबीरराम जी के महान योगदान को याद करते हुए उनकी मूर्ति स्थापना किये जाने का जो निर्णय लिया गया था उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। कैंपस के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण इस कार्य से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित प्राध्यापक डॉ. स्वयंभू शलभ, संस्थापक परिवार सदस्य संजय कुमार (बबलू जी) एवं शशि रंजन ने बताया कि वाराणसी में मूर्ति का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कैंपस परिसर में भवन एवं मंडप का निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है। इसके डिजाइन को आज अंतिम रूप दे दिया गया है। आगे मंडप के चारों स्तंभ के बीच स्टील रेलिंग लगाई जाएगी, गुंबद को एलइडी लाइट से सजाया जाएगा और मंडप के चारों तरफ खूबसूरत पार्क का निर्माण कर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।