रक्सौल।( vor desk )। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद रक्सौल ने उन्हें शिद्दत से याद किया ।इसके निमित्त शहर के कौड़िहार चौक समीप परिषद के कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में वन्देमातरम गीत के बाद स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया ।इस मौके पर परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने स्वामी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गहन प्रकाश डालते इस बात को रेखांकित किया कि दुनिया को भारत और भारतीयता का मर्म समझाने वाले महान ज्ञाता और दिग्गज वक्ता स्वामी विवेकानंद जी पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक हैं ।स्वामीजी ने अल्पायु में ही भारतीयता का परचम वैश्विक मंच पर लहराया वह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।वहीं अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी का संपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिए आदर्श है तथा देश के सभी युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर स्वयं के जीवन में आगे बढ़ने तथा राष्ट्र को एक नयी ऊँचाई प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध होने की जरूरत है ।वहीं परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि माँ भारती के अनन्य उपासक युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को सही मार्ग दिखाया है और उन्हें उसी मार्ग पर चलना चाहिए तभी भारत विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो सकता है ।वहीं सचिव नीतेश कुमार सिंह ,सेवा संयोजक योगेंद्र प्रसाद एवं संस्कार संयोजक सुनील कुमार ने स्वामी जी को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मन वचन कर्म से उनके सिद्धांतों एवं आदर्श पर चलकर सतत् राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए प्रयत्नशील रह़ें ।इस मौके पर उमेश सिकारिया ,सीताराम गोयल, द्वारिका सर्राफ,विजय कुमार साह , योगेंद्र प्रसाद , अरविन्द जायसवाल , धर्मनाथ प्रसाद , सुरेश धानोठिया, प्रशांत कुमार , मनोज सिंह , अजय कुमार , सुनील कुमार , कमल मस्करा, रमेश कुमार ,राम एकबाल प्रसाद , मास्टर तनय समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे।