
रक्सौल ( vor desk)। कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुकों के खाते को शीघ्र अपलोड करें। ताकि उनके खाते में समय पर राशि भेजी जा सके।उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने शुक्रवार को कही।
श्री कुमार प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा कर रहे थे।इस क्रम में उपस्थित रहे प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि बिहार सरकार की इस योजना को प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिले।इसके लिए निरन्तर प्रयास करें।

उन्होंने कन्या विवाह योजना के लाभुकों का सत्यापन करने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,पारिवारिक लाभ योजना राशन कार्ड के लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से पंचायतों के एक गांव में शुरू होने वाले कचरा प्रबंधन योजना की तैयारी में अभी से लग जाने व इसे हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए अभी से लोगों को जागरूक करें।
इसी तरह चौदहवी व पंचम योजना के तहत पंचायतों में आयी राशि से कार्यान्वित योजनाओं को ससमय पूरा करने एवं प्रभार व वेतन संबंधी अद्यतन जानकारी देने का निर्देश दिया।
मौके पर जे ई राकेश कुमार, नाजीर राजेन्द्र रजक, पंचायत सचिव उपेन्द्र पाठक, उमाशंकर पांडेय, शिवचन्द्र बैठा, मुकेश कुमार, केदार राम सहित कई थे।
Now available in raxaul
