
रक्सौल।(vor desk )। शुक्रवार को राजद की युवा टीम ने राजद का सदस्यता कार्यक्रम के दौरान आदापुर प्रखंड के भवानीपुर ,बाजार भवानीपुर एवं कटगेनवा में आम लोगों को सदस्यता दिलाई।लगातार तीसरे दिन जारी इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव आलम ने ग्रामीणों से पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम के संचालक राजद नेता रवि मस्कारा ने किया।उन्होंने कहा कि उनकी युवा टीम पार्टी को बूथ लेबल तक मजबूत करने में लगी है। कार्यक्रम में युवा नेता कुणाल राय, जवाहिर जायसवाल,युवा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, डॉ राकेश यादव, मुमताज़ खान, नुरुल ओढा,तेज़ यादव, आदि कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।आज के कार्यक्रम में युवा राजद की टीम ने 68 सदस्यों को सदस्यता दिलाई।