
रक्सौल।(vor desk )।शहर के पंकज चौक स्थित शारदा कला केन्द्र के तत्वधान में लायंस कल्ब बिरगंज गोल्डन स्पैरो द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस कल्ब रक्सौल के प्रेसिडेंट डॉ. राजीवरंजन व विशिष्ट अतिथि के रूप में एस ए वी स्कूल के प्रधानाचार्य साईमन रैक्स उपस्थित थे। बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत जन-गन-मन का गायन कर किया गया। तदोपरांत प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब बीरगंज गोल्डेन स्पैरो के प्रसिडेंट सह शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखा रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों की हस्तलेखन को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, क्योंकि,उचित मार्गदर्शन व ध्यान नही देने से बच्चों की हैंडराइटिंग बिगड़ जाती है।जबकि,सुंदर आकर्षक हैंडराइटिंग से अलग पहचान बनती है।
इस मौके पर प्रतियोगिता में शरीक हुए बच्चों में ग्रुप ए से आरुषि को प्रथम, आद्या को द्वितीय,आयन को तृतीय व ग्रुप बी से अदिति प्रथम,युवराज द्वितीय व दिवित तृतीय तथा ग्रुप सी से नन्दिनी प्रथम,रंजन द्वितीय व शिखा तृतीय स्थान मिला । जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

