रक्सौल।(vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई द्वारा के.सी.टी.सी महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया।
परिषद द्वारा सदस्यता अभियान को नेतृत्व प्रदान कर रहे सदस्यता प्रभारी प्रशांत कुमार ने छात्रो को संबोधित करते हुए परिषद की विशेषताएं तथा परिषद के लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया।
कहा कि एबीवीपी ने कई बार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की समस्या के लिए आवाज उठाया है।छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया है।
सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने छात्रो को बताया कि विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है।
बिहार में सर्वाधिक रक्तदान तथा एक समय में एक साथ वृक्षारोपण का भी रिकॉर्ड विद्यार्थी परिषद के नाम दर्ज है विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की समस्याओं के साथ-साथ राष्ट्रहित के लिए काम करने वाला एकमात्र छात्र संगठन है। वही आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कॉलेज के शिक्षक के साथ मिलकर के शिक्षक दिवस को मनाया गया ।जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गुरुजनों को कलम प्रदान कर उनको शुभकामनाये दी व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार,सुबोध कुमर, प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार, अफोज आलम, रेहान आलम, अन्य मौजूद थे।