Monday, November 25

रक्सौल के परमेंद्र कुमार बीपीएससी परीक्षा उतीर्ण कर बने सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर

रक्सौल।(vor desk )। शहर के कोईरिया टोला निवासी परमेंद्र कुमार बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। ये वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर मरजदवा में प्लस टू शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके बड़े भाई पवन किशोर कुशवाहा भी कस्तूरबा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्सौल में विज्ञान के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। परमेंद्र कुमार ने मैट्रिक से स्नातक तक की पढ़ाई रक्सौल से की है। इन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से एमएड तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय से इतिहास एवं हिंदी विषय में स्नातकोत्तर किया है। इन्होंने तीन विषयों शिक्षा, इतिहास व हिंदी से नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की हैं। बीपीएससी ने 2016 में विज्ञापन निकाला था, 2018 में लिखित परीक्षा हुई थी और 2021 के दिसंबर में साक्षात्कार हुआ। अंतिम रूप से 28 फ़रवरी 2022 को परिणाम घोषित किया गया। 367 सफल उम्मीदवारों में इनका रैंक 56 वां है। उनके इस सफलता पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के साथ-साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों तथा पूर्व प्रोफेसर सत्यदेव प्रसाद सुमन, प्रो. कुमार पंकज, प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता, व्यवसायी नारायण रुंगटा, गणेश धनोठिया, राजु कुमार गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, डॉ. राजीव रंजन कुमार, समाजसेवी राकेश कुशवाहा, शिक्षक नवल किशोर कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, एचएम जावेद आलम आदि स्नेहीजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य हो कि परमेंद्र कुमार कोरोना काल अवधि में इंटर के छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर एक मिशाल कायम किया था।जिसके लिए बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी भागलपुर एवं ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में पटना में आयोजित सम्मान समारोह में श्री परमेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!