रक्सौल के सूर्य मंदिर प्रांगण के गणेश मन्दिर में आयोजित हुआ गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम
रक्सौल।(vor desk )।’अरे गजराज…पधारो आज…भक्ति का पहना दो ताज…’,घर मे पधारो गजानन जी…मेरे घर मे पधारो…’देना है तो दीजिए ..जन्म जन्म का साथ ..,आओ गजानन आप पधारो,जोड़ा दोनों हाथ ‘ और ए गणेश के मम्मी , हमके भांग पियाव.ना…जैसे भजनों व भक्ति गीतों पर रक्सौल के मुख्य पथ स्थित सूर्य मंदिर परिसर के गणेश मन्दिर में गणेश जागरण पर जम कर ठुमके लगे।श्रद्धालु भक्ति रस में रात भर डुबकी लगाते रहे।मौका था गणेश चतुर्थी पर आयोजित गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम का।इस अवसर पर भव्य पूजा अर्चना का आयोजन हुआ।इस अवसर पर गणेश जागरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।यूपी के गोरखपुर के श्याम ज्योति व जागरण मंच के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से ख़ूब झुमाया।जागरण कलाकार शैलेश मिश्रा,शालिनी मिश्रा,ज्योतिष जी, व मुन्ना शर्मा द्वारा हिंदी व भोजपुरी भजन व गीतों की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।
हर वर्ष की भाति इस बार भी गोपीराम धनोठिया परिवार और गणेश मन्दिर की ओर से धूम -धाम से पूजनोत्सव के उपरान्त जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पूजा पर सुशीला धनोठिया व गणेश धनोठिया बैठे थे।जबकि, पूजन मंदिर के पुजारी प्रमोद पांडे ने सम्पन्न कराया। मौके पर कार्यक्रम आयोजक परिवार के गोपीराम धनोठिया,रमेश धनोठिया ,दिनेश धनोठिया,नरेश धनोठीया समेत पूर्व प्रमुख संतोष कुमार उर्फ़ पपू जी ,धुरूव सर्राफ समेत भारी संख्या में गण्य मान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित थे।