रक्सौल।( vor desk )।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक और जय हिन्द का नारा देने वाले सुभाष चन्द्र बोस जी अपनी विशिष्टता तथा अपने व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों की वजह से भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं । इंडियन लाइफ वे फाउंडेशन के द्वारा पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के तहत 23 जनवरी को सुभाष चंद्रबोस के जयंती पे पौधा रोपण कर कोरोना नियमो का पालन करते हुवे धूम-धाम से स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाएगी। इंडियन लाइफ वे फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनमोल मणि तिवारी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति की कल्पना नहीं की जा सकती है। दुनिया में सबसे समृद्ध देश वही हुए हैं, जहां जल, जंगल और जमीन पर्याप्त मात्रा में हों। हमारा देश नदियों, जंगल और वन्य जीवों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। प्रकृति बची रहेगी, तभी जीवन बचेगा। इसी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 23 जनवरी पौधा रोपण व प्रकृति संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा ।आपको बता दे की प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। एक स्वस्थ माहौल ही स्थिर और उत्पादक समाज की बुनियाद होता है । प्रकृति संरक्षण के जरिए ही मौजूदा और आनेवाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित और कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है।हमारे अभियान का उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाना है। प्रकृति में असंतुलन होने के कारण ही हमें आपदाओं का सामना करना पड़ता है। ग्लोबल वॉर्मिंग, महामारियां, प्राकृतिक आपदा, तापमान का अनियंत्रित तौर पर बढ़ता जाना आदि समस्याएं प्रकृति में असंतुलन के कारण ही पैदा होती हैं। देश पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है और कई राज्य बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा झेल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई भूकंप भी आ चुका है और आगे भी आने की संभावना जताई गई है। हम छोटे-छोटे प्रयासों से प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं।अनमोल ने कहा कि अगर हमें प्रशासन अनुमति देगी तो 23 जनवरी को हाथों में पौधा ले के पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकालेंगे। शहर के विभिन्न जगहों पर स्थल चयन कर पौधारोपण किया जाएगा जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।