Tuesday, November 26

रक्सौल:सीरत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,सफल प्रतिभागी होंगें पुरस्कृत!

रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल के कौड़िहार चौक स्थित अल जमीयतुल इस्लामिया लिल मोमिनात के बैनर तले एक सीरत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो अलग अलग जगहों पर किया गया।जिसमे लगभग 500 लड़के -लड़कियां रक्सौल के अलग अलग शिक्षण संस्थानों (स्कूलों,मदरसों, मकतबों)से भाग लिए।जहां लड़कों के लिए परीक्षा का आयोजन एसएवी एवम् लड़कियों के लिए आइके मॉडल स्कूल में किया गया।


जमीयतुल इस्लामिया के सचिव मौलाना मोहम्मद रिजवान मजाहिरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का कारण बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ मोहम्मद साहब की जीवनी के अहम बातों को इंसानों तक पहुंचाना है और साथ साथ ये भी बताया की जो बच्चे इस प्रतियोगिता में कामयाब होंगे उन्हें 19 दिसम्बर 2021 को होने वाले पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर मौलाना कमरुज्जमा मजाहिरी(अध्यक्ष जमीयतुल उलमा ए हिंद),मुफ्ती ज़ियाउल हक कासमी(सचिव जमीयतुल उलमा ए हिंद),मुफ्ती सैफुल्लाह कासमी सह प्रोफेसर राजा राम सह कॉलेज,मुफ्ती मोहम्मद असलम(मदरसा इस्लामिया अमोदेई),मौलाना ज़ैद अहमद(ईमाम जामी मस्जिद रक्सौल),मौलाना हारून रशीद (रशीद ऊर्दू कोचिंग सेंटर,नौकाटोला),मास्टर मंजर हुसैन साहब,अरविंद कुमार(डायरेक्टर एसएवी स्कूल),साइमन रेक्स (प्रिंसिपल,एस ए वी स्कूल), फखरूज्जमां (राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टूडेंट्स एंड यूथ वेलफेयर एसोसिएशन),मोहम्मद मुस्तफा(डायरेक्टर /आइके मॉडल स्कूल), फैयाज़ आलम(मदरसा रहमतुल उलूम),नसीम अहमद साहब,हाफिज सईद साहब,हाफिज अख्तर साहब,अभिमन्यु कुमार, मो०शाहिद आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!