रक्सौल।(vor desk )।बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए योगा कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन बेहद जरूरी है।इसे नियमित दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए, क्योंकि,योग को जीवन पद्धति में शामिल होने से स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन सम्भव होगा।ऊक्त बातें योग गुरु राज कुमार पटवा ने कही।मौका था आदापुर के कलवारी मझरिया में अवस्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शिविर का।इस शिविर में मुंबई से आये योग गुरू राजकुमार पटवा ने स्थानीय बच्चों योग पद्धति सिखाई।
इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर शमशेर आलम ने कहा कि यह योग शिविर प्रत्येक शनिवार को आयोजित होगा।मौके पर
प्रधानाध्यापक रवि कुमार
उप प्रधानाचार्य आर . के . शर्मा उर्फ रंजीत कुमार शर्मा,
व्यवस्थापक पी. के कुशवाहा उर्फ प्रभु कुमार कुशवाहा ,शिक्षक विजय पटेल , जितेंद्र कुमार पासवान , शासन पटेल, त्रिलोकी कुमार यादव, शाहबाज खान, इरफान अंसारी,सोमकिशोर मुखिया, पप्पू कुशवाहा,इत्यादि उपस्थित थे।वहीं सेराज खान,आकाश कुमार , वरुण कुमार , निधि कुमारी , निशा कुमारी ,रविता कुमारी , अंजली कुमारी , स्नेहा कुमारी इत्यादि छात्र छात्राओं ने योग शिविर में सक्रिय हिस्सेदारी की।