रक्सौल।(vor desk )। गुरुवार को रक्सौल नगरपरिषद कार्यालय में समान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द की उपस्थिति में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति उषा देवी ने की।बैठक में मुख्य रूप से नगरपरिषद के चौक चौराहों की सफाई का निर्णय लिया गया।वहीं,डीडीटी पाउडर का छिङकाव सुनिश्चित करना भी निर्णय हुआ।शहर में घुम रहे आवारा पशुओं पर नियंत्रण एवं ऐजेंसी के द्वारा शहर से आवारा पशुओं को मुक्त कराने की पहल का संकल्प लिया गया।भारत-नेपाल में हो रहे आवागमन गाङियों के इन्ट्री में हो रही परेशानी को दुर करने के लिए भारतीय दुतावास में पात्राचार करने का निर्णय हुआ।वहीं,शवादाह गृह में शिथिलता को लेकर गति देने पर चर्चा करते हुए इसे तुरंत चालु करने पर जोर दिया गया।उसी तरह, शहर के मुख्य नालों को डीपीआर मानक के अनुसार विभाग को सहमति समर्पित करने को लेकर प्रस्ताव किया गया। शहर के बाटा चौक से लेकर बङी मस्जिद तक नो-पार्किग जोन घोषित करने पर चर्चा हुई एवं इस पर तेजी से कार्य करने का नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया।कहा गया कि नगरपरिषद क्षेत्राधिकार परिक्षेत्र को उजली पट्टी से चिन्हित कर फुटपाथ विक्रेताओं को सुरक्षित एवं सुनिश्चित किया जाएगा।ई_रिक्शा के पंजीकरण के अधिकार के लिए सरकार को पत्र लिखने का आदेश दिया गया। उक्त सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई एवं सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।उक्त बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, नगर प्रबंधक लालदेव यादव, नगर उपसभापति काशीनाथ प्रसाद,वार्ड पार्षद रवि कुमार,प्रेमचन्द्र कुशवाहा,नन्हे श्रीवास्तव, चीनी राम,सुभाष सिंह,घनश्याम प्रसाद, विश्वनाथ साह,राजकिशोर प्रसाद,महिला पार्षद हसीना खातुन, रीता देवी,रोहिणी साह,चंदा देवी,अमूल नेशा,खुशबू दयाल, उषा देवी,सुगांधी देवी,जयमंती देवी,पन्ना देवी उपस्थित थे।