रक्सौल।( vor desk )।सरकार को दंगल कुश्ती को बढ़ावा देना होगा।इसके लिए ठोस नीति बनानी होगी।वरना यह परम्परागत विधा लुप्त हो जाएगी।ऊक्त बातें कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के क्रम में कही। पलनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणवा में तिलावे नदी के किनारे ऊक्त आयोजन हुआ। जिसमें 37 जोड़ी पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया ।इसमें पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ उद्घाटन किया गया। इसमें महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव, मेला समिति अध्यक्ष सरपंच राम पूजन राय ,मुखिया पति अलखदेव यादव, रेफरी रामाधार यादव ने दंगल कुश्ती का आरंभ कराया गया। इसमें पंजाब के पहलवान कल्लू पहलवान व बनारस के पहलवान मनोहर पहलवान के बीच कुश्ती हुआ ।जिसमें पंजाब के पहलवान विजयी घोषित हुए। दरभंगा के पहलवान बृज किशोर नाथ और बनारस के पहलवान धुरंधर पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें धुरंधर पहलवान विजयी हुए ।दिल्ली के पहलवान सरोज पहलवान और नेपाल के पहलवान जनार्दन पहलवान के बीच मुकाबले में जनार्दन पहलवान विजयी हुए ।ब्रिज पहलवान और नेपाल के कलेया के धूमन पलवान के बीच में मुकाबला हुआ। जिसमें ब्रिज पसवान विजयी हुए ।विनोद यादव सौनाहा और नेपाल के पहलवान मोहर पहलवान से मुकाबले में विनोद पहलवान विजयी हुए ।इस अवसर पर पूर्व मुखिया नबी हसन, मुखिया वीरेंद्र झा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीकांत राय ,इंगार्सन साहनी , महमूद आलम ,मनोज यादव, संतोष राय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।