Tuesday, November 26

रक्सौल में इंटीरियर डेकोरेशन सर्विस के स्टार्टअप ‘डिज़ाइनर्स बैठक’ का उद्घाटन

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के मुख्य पथ कोइरीया टोला में अवस्थित ‘डिजाइनर्स बैठक ‘का शुभारंभ हुआ। इंटीरियर आर्टिटेक्चर,डिजाइन एन्ड डेकोरेशन सर्विस के क्षेत्र में रक्सौल की बेटी व इंटीरियर आर्टिटेक्ट एंड डिजानर ऐश्वर्या गुप्ता के इस स्टार्टअप का उद्घाटन शहर के उद्योग पति रामाशीष प्रसाद व उनकी पत्नी राज कुमारी देवी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया।ऐश्वर्या उनकी पौत्री है।संजय गुप्ता की पुत्री ने दिल्ली के पोल एकेडमी से यह विधा हासिल की है और वहीं कार्यरत थीं। अब उन्होंने अपने शहर रक्सौल में ही सेवा देने का फैसला किया है।

उद्घाटन के अवसर पर ऐश्वर्य ने बताया कि देश की राजधानी व महानगर दिल्ली को छोड़ कर अपने गृह क्षेत्र में यह सेवा इसलिए शुरू किया कि अपने यहां के घरों को भी सजा सकूं।हमारा शहर भी बेहतर और सुंदर हो।जैसा कि सीमा पार करते ही नेपाल के वीरगंज पहुचंते ही अहसास होता है।अगर थोड़ा भी बदलाव ला सकूँ, तो यह मेरी कामयाबी होगी।

ऐश्वर्या ने बताया कि इंटीरियर डेकोरेशन या डिजाइनिंग वर्तमान समय में एक बहुत लोकप्रिय पेशा है और भारत में इसकी मांग बढ़ी है। आज कल लोग अपने घर ,कार्यालय, मॉल,शो रूम,स्टूडियो ,बंगला,फैक्ट्री,रेस्टुरेंट व होटल वर्क पैलेस,मैरिज हॉल, फंक्शन आदि में सजावट के लिए इंटीरियर डेकोरेटर से सलाह लेते हैं।

इसमे सजावट,वास्तु कला,लाइटिंग डिजाइनिंग,इलेक्ट्रिक डिजाइनिंग,बेस्पोक्स डिजाइन,रिनोवेशन,3 डी विजुअलाइजेशन व स्पेस प्लानिंग की सेवा व परामर्श यहां सस्ते दर पर उपलब्ध है।

यह ऐसी कला है जो जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है।घर या वर्किंग पैलेस पर सकूँन और सकरात्मक माहौल का निर्माण होता है।आपके स्वास्थ्य,मूड व रहन सहन को ठीक रखने में योगदान होता है।

ऐश्वर्या ने बताया कि डिजाईनर्स बैठक ऑन लाइन सेवा की सुविधा भी प्रदान करने की योजना में है।इंटीरियर डेकोरेशन सामग्री व कलाकृति या आदि भी उपलब्ध होगी।

मौके पर राजीव कुमार गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता,डॉ0 सुजीत कुमार,श्रीमती चांदनी देवी, ममता देवी, श्वेता देवी,मेघराज प्रसाद गुप्ता,सांवर मल भरतीय,पवन कुशवाहा,देवासिष कुमार,प्रवीण कुमार,दिनेश अग्रवाल,आनन्द रूंगटा,शम्भू चौरसिया,सन्तोष कुमार उर्फ पप्पू जी,राजू गुप्ता,दिनेश धनोठिया, राकेश कुशवाहा,ओम ठाकुर,प्रशांत कुमार ,पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!